बांसी भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 127 वा जयंती तहसील क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर शनिवार को नगर में बाबा साहब की झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाला गया जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए l इसी तरह विकासखंड कार्यालय बांसी के सभागार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके जीवन आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया l
खंड विकास अधिकारी बांसी सुशील कुमार पांडे ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर हम सब देश का विकास कर सकते हैं l सहायक विकास अधिकारी पंचायत चंद्रमौलि मिश्र ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दलितों गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए अपने जीवन भर लड़ाइयां लड़ी और उन्हें न्याय दिलाने का भरसक प्रयत्न किया l उनके जीवन आदर्शों से हम सब को सीख लेने की आवश्यकता हैl
इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी हरेंद्र पांडे , जय प्रकाश राय आशुतोष यादव, अजय राय समेत तमाम ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे। इसी प्रकार विकासखंड बांसी के ग्रामसभा गोठवा घाट में बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस दौरान रामजन्म चौधरी चरणजीत राम पाल आर्य जिलेदार गौड़ अखिलेश गॉड आदि तमाम लोग मौजूद रहे।खेसरहा थाना क्षेत्र के बकैनिहा बौद्ध विहार बाबा साहब की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें सी ओ बांसी उमाशंकर सिंह व एस ओ खेसरहा रणधीर कुमार मिश्र उपस्थित रहे l