सिद्धार्थनगर जिले के बाँसी कस्बे के निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी अशोक त्रिपाठी की गाड़ी एक ट्रैक से दुर्घटना ग्रस्त हो गई और ड्राइवर की मौत हो गई!
जिसमे अशोक त्रिपाठी सहित गाड़ी में सवार तीन लोग जिनके नाम अशोक त्रिपाठी,रूपेश और चन्दन व ।रूपेश है जिसमे रूपेश की हालत गंभीर है
घायलो का आनन्द लोक हॉस्पिटल गोरखपुर में इलाज चल रहा है
जो घटना गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज में बीती रात को हुई