सिद्धार्थनगर:पीएनबी बढ़नी में तैनात प्रशांत मिश्रा के ऊपर एक मुस्लिम उपभोगता के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है।
मामला पंजाब नेशनल बैंक बढ़नी का है जहाँ एक मुस्लिम उपभोक्ता अपने खाते का बैलेंस चेक करने बैंक गया था। जियाउर्रहमान नाम के उपभोक्ता ने जब प्रशांत मिश्रा को अपना बैलेंस चेक करने के लिए पासबुक दिया।
लेकिन नौकरी के नशे में धुत प्रशांत मिश्रा ने मुस्लिम उपभोक्ता के पासबुक पर लिखा बैलेंस नही बतायेंगे साथ ही धार्मिक टिपण्णी करते हुए करते हुए पासबुक वापस कर दिया।
जियाउर्रहमान बैंक कर्मचारी के दुर्व्यवहार से काफी गुस्से में है। लोगों ने ट्विटर के माध्यम से PNBindia को टैग कर शिकायत की है।
मामला सामने आने के बाद बैंक कर्मचारी के व्यवहार को लेकर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाई की मांग की।